सीएम ममता बनर्जी के मंत्री को बांग्लादेश ने वीजा देने से किया इनकार, जानें क्या है वजह
सिद्दीकुल्लाह चौधरी कहा कहना है कि 10 दिन पहले बांग्लादेश के वीजा के लिए आवेदन किया था। मेरा टिकट बुक हो गया है।

बांग्लादेश सरकार ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और प्रभावशाली मुस्लिम नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी को वीजा देने से इनकार कर दिया है। ममता सरकार में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा है कि 10 दिन पहले बांग्लादेश के वीजा के लिए आवेदन किया था।
मेरा टिकट बुक हो गया है। लेकिन आज मुझे जानकारी दी गई कि वीजा देने से इनकार कर दिया गया है। वीजा से किन कारणों से नहीं दिया गया है इसका हवाला नहीं दिया गया है। कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के सूत्रों ने कहा कि 'तकनीकी' आधार पर वीजा से इनकार किया गया है।
वह 26 दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा करने वाले थे। वहीं सिद्दीकुल्लाह चौधरी का कहना है कि मुझे अपने दौरे के लिए गृह मंत्रालय से NoC मिला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इसकी जानकारी है। लेकिन मुझे अंतिम क्षण में बांग्लादेश का दौरा रद्द करना पड़ रहा है। सिद्दिकुल्ला चौधरी जमीयत-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष हैं और राज्य के मंत्री भी हैं।
सिद्दीकुल्लाह चौधरी बांग्लादेश सिलहट में एक मदरसे के शताब्दी समारोह में शामिल होने के अलावा कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं में शामिल होने के लिए जाने वाले थे। दौरे से वह 31 दिसंबर को लौटते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App