सरकार के लिए आई राहत की खबर, छात्रों ने नागरिकता कानून के समर्थन में निकाली रैली
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली। रैली में शामिल हुए छात्रों ने कहा कि हम इस नए कानून के लिए केंद्र का समर्थन करते हैं।

जहां एक तरफ जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जेएनयू समेत कई संस्थानों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे संविधान के खिलाफ बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज इस बिल (नागरिकता संशोधन कानून) के समर्थन में रैली निकाली है।
यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। रैली में शामिल हुए छात्रों ने कहा कि हम इस कानून यानी नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं। इस फैसले के लिए हम केंद्र सरकार का भी समर्थन करते हैं।
Varanasi: Students of Banaras Hindu University (BHU) held a rally in support of Citizenship Amendment Act, today. One of the participants (pic3) says,"We are in support of the Citizenship Amendment Act and the centre". pic.twitter.com/b1ySWCsoLA
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2019
इससे पहले हमने देखा है कि देशभर की कई यूनिवर्सिटीज में इस एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ है और अभी भी जारी है। दिल्ली ही नहीं असम, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर इस एक्ट को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस बल और छात्रों के बीच झड़पों की खबरे भी आई है जिसके बाद केंद्र पर शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप भी विपक्ष लगा रही है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों की इस एक्ट को लेकर समर्थन रैली के बाद छात्र भी दो भागों में बटते नज़र आ रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App