Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमेरिका में पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से हमला, अटैक का Video हुआ वायरल

अमेरिका में पंजाब के मशहूर एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अमेरिका में पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से हमला, अटैक का Video हुआ वायरल
X

पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर हमला।

अमेरिका में पंजाब के मशहूर एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार सुबह 9:30 हुआ है। इस हमले से अमन को काफी चोटें आई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर ने कुल्हाड़ी और चाकू से एक्टर पर वार किया। वहीं, साथ ही हमलावर वीडियो में बोलता हुआ दिख रहा है कि प्लीज मुझे पानी दो, मेरी इज्जत करो, तुम मेरा फायदा नहीं उठा सकते। इसी दौरान अमन ने पलटवार करते हुए हमलावर को जमीन पर पटक कर उसे अपने बस में कर लिया। फिलहाल पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला

यह घटना उस वक्त की है जब अमन ग्रांड ओक्स में प्लेनेट फिटनेस जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक हमलावर चाकू और कुल्हाड़ी लेकर जिम पहुंचा और अमन पर हमला कर दिया। हमलावर ने अमन को अपने बस में कर रखा था, तभी अचानक अमन ने मौका पाते ही हमलावर को जकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर हमलावर को काबू में किया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आरोपी ने एक्टर पर हमला क्यों किया।

बता दें कि पंजाब के एक्टर अमन धालीवाल मानसा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्हें पंजाबी गीतों में भी जगह मिली, फिर उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। अमन ने बॉलीवुड की फिल्म जोधा-अकबर में भी काम किया है। अमन शुरुआत में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्होंने फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाई।

और पढ़ें
Next Story