Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Atique Ahmed News: अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस पहुंची साबरमती जेल, कैदियों के नियमों का करना होगा पालन

उमेश पाल अपहरण केस को लेकर अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा होने के बाद फिर से साबरमती जेल पहुंचा दिया गया है। अतीक अहमद को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में दोषी करार दिया था।

Atique Ahmed News: अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस पहुंची साबरमती जेल, कैदियों के नियमों का करना होगा पालन
X

अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल पहुंची पुलिस।

Atique Ahmed Reached Sabarmati Jail: उमेश पाल अपहरण केस मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा होने के बाद फिर से साबरमती जेल पहुंचा दिया गया है। बता दें कि 3 दिन पहले यानी 28 मार्च को अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद फिर से अतीक को साबरमती जेल में भेज दिया गया है। साबरमती जेल में अब पहले से काफी कुछ बदल गया है। अतीक अहमद पहले आरोपी था, लेकिन अब एक कैदी बन गया है। अब जेल में अतीक को कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

मंगलवार की शाम को किया गया था रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद को प्रयागराज से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शाम को गुजरात के साबरमती केंद्रीय जेल के लिए रवाना किया गया था। बता दें कि इस केस में मौजूद अतीक के पूर्व विधायक भाई अशरफ को दोषमुक्त कर बरेली जेल में फिर से वापस भेज दिया गया था। अतीक अहमद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया गया।

अब अतीक को रहना होगा कैदी के हिसाब से

अतीक अहमद को साबरमती जेल में भेज दिया गया है। अब अतीक को कैदियों की भांति साबरमती जेल के नियम का पालन करना पड़ेगा। अब अतीक अहमद मन के मुताबिक कपड़े भी नहीं पहन सकता है। जेल के नियमानुसार, अतीक सफेद पोशाक पहनेगा। अतीक अहमद के लिए ये जेल में पहली बार होगा, जो जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे। अतीक को अगले दो दिनों में कैदी नंबर के साथ जेल के कपड़े और बैरक दे दी जाएगी।

जेल में पहले से चल रही थी तैयारियां

मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को फिर ही साबरमती जेल में लाया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने नैनी जेल में रखने की तैयारी की थी। 28 मार्च, 2023 को अतीक को फिर से गुजरात के साबरमती जेल में पहुंचने के लिए तैयारियां शुरू हो गई थी। आज यानी 29 मार्च को अतीक अहमद साबरमती जेल में पहुंच गया है।

और पढ़ें
Raghvendra Tiwary

Raghvendra Tiwary

युवा पत्रकार राघवेन्द्र तिवारी हरिभूमि डिजिटल में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता शिक्षा के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के पहले पंक्ति में अपनी जगह बनाकर संस्थान का नाम रौशन किया। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वीडियो एडिटिंग एवं लेखन की विशेषज्ञता के लिए देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईएमएस नोएडा से जुड़े हैं।


Next Story