Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video: वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर की होटल में घुसकर चाकू से हत्या, हमलावरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, सामने आया वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रशेखर गुरुजी की मंगलवार को हुबली के एक होटल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि वह किसी से मिलने होटल गए थे।

Video: वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर की होटल में घुसकर चाकू से हत्या, हमलावरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, सामने आया वीडियो
X

कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubballi) में एक होटल के अंदर ज्योतिषी चंद्रशेखर (Astrologer Chandrashekhar) की हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो सामने आ गया है। जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी होटल रिसेप्शन पर चाकू गोदकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी आशीर्वाद लेने आए तो अचानक से चाकू से हमला कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रशेखर गुरुजी की मंगलवार को हुबली के एक होटल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि वह किसी से मिलने होटल गए थे। चंद्रशेखर गुरु जी की हत्या करने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के रिसेप्शन में उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उन पर हमला होता देख वहां खड़े लोग भाग खड़े हुए।


पुलिस का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक गुरु जी निजी काम से हुबली आए थे। इस हत्या के बाद होटल में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पूरी घटना होटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसमें आरोपी को हत्या के बाद भागते देखा जा सकता है। हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे का कारण क्या है। अभी तक पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों आरोपी होटल के वेटिंग एरिया में खड़े होकर चंद्रशेखर गुरुजी का इंतजार करते रहते हैं। चंद्रशेखर वहां आते हैं और वहां रखे सोफे पर बैठ जाते हैं। इसके बाद एक आरोपी उनके पास आता है और उसके पैर छूता है। इसी दौरान दूसरा हमलावर चाकू निकालकर उन पर हमला कर देता है। इसी बीच दोनों आरोपी उनके ऊपर हमला कर देते हैं। बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। चंद्रशेखर गुरु जी मूल रूप से बागलकोट के रहने वाले थे और किसी पारिवारिक सिलसिले में हुबली आए थे।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story