असम विधानसभा में फ्लोर पर लेटे विधायक, न्यू लैंड पॉलिसी और एनआरसी समेत कई मुद्दों पर जताया विरोध
असम विधानसभा सत्र के दौरान कई मांगों को लेकर विधायक विधानसभा के अंदर विरोध जताने के लिए फर्श पर लेट गए।

असम विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला। जब कई मांगों को लेकर विधायक विधानसभा में फ्लोर पर लेट गए।
एएनआई के मुताबिक, विधायक शेरमन अली अहमद और 2 अन्यों ने न्यू लैंड पॉलिसी और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दों को उठाते हुए फर्श पर लेट गए।
Guwahati: Assam MLA Sherman Ali Ahmed and 2 other MLAs lie down on the floor at state Legislative Assembly over issues of New Land Policy and National Register of Citizens (NRC) among other issues. pic.twitter.com/8rAEUmWr4C
— ANI (@ANI) December 4, 2019
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शर्मन अली को बुधवार को असम विधानसभा से निलंबित कर दिया गया और राज्य सरकार की नई भूमि नीति पर चर्चा करने की उनकी मांग पर अध्यक्ष हितेश गोस्वामी के साथ बहस के बाद सदन से बाहर कर दिया।
जोरहाट जिले के मरियानी विधानसभा से विधायक ने मंगलवार को अपनी हथेली को ब्लेड से काट लिया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App