Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Assam Flood: असम में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 23 जिले प्रभावित, मई से अब तक हुआ इतना नुकसान

Assam Flood: असम के 23 जिलों में अब तक 25,00,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं।

Assam Flood: असम में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 23 जिले प्रभावित, मई से अब तक हुआ इतना नुकसान
X

Assam Flood: भारत में मानसून की वजह से कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। वही असम में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। तो दूसरी तरफ भूस्खलन से लोगों की मौत हो रही है। असम के 23 जिलों में अब तक 25,00,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं।

राज्य के 23 जिले प्रभावित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम में बाढ़ की वजह से आज 5 लोगों की मौत हो गई और राज्य के 33 जिलों में से 23 जिले प्रभावित हैं। 23 जिले में 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ 23 जिलों में 2265 गांव है, जिस में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार तीन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की जान बचा रही है। आज रविवार को बारपेटा, कोकराझार और मोरीगांव में 5 लोगों की मौत हुई है।

एनडीआरएफ की टीम ने जारी किया ताजा बुलेटिन

एनडीआरएफ ने आगे कहां के राज्य में मई से लेकर अब तक भूस्खलन की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रविवार तक असम में बाढ़ की वजह से 23 जिलों के 2265 गांव में रहने वाले 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के इन 23 जिलों में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने 200 लोगों की जान बचाई है।

वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बाढ़ में भूस्खलन, गैस और कोरोना महामारी की वजह से जो हालात पैदा हुए हैं। उनके लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story