असम और त्रिपुरा के बाद अब अरुणाचल में तेज हुआ प्रदर्शन, इंटरनेट बंद
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर त्रिपुरा और असम के बाद अब अरुणाचल में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है।

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर त्रिपुरा और असम के बाद अब अरुणाचल में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है। त्रिपुरा के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधेयक के खिलाफ सर्पोटिंग के विरोध के बीच अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो वहीं तीनों राज्यों में बंद के हालात नजर आ रहे हैं।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इंटरनेट को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन और अन्य सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। केंद्र ने बंद करने के लिए कानूनी मंजूरी दी।
ऐसे में अब गृह मंत्रालय के सचिव या राज्य के गृह विभागों के सचिव इंटरनेट के अस्थायी निलंबन का आदेश दे सकते हैं। ऐसे में असम में कई संगठनों ने बंद का ऐलान किया था। बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में खुलकर लोग सड़कों पर आ गए हैं और सरकार के इस बिल का विरोध कर रहे हैं। संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर बिल को तुरंत वापस नहीं लिया जाता है तो वो आंदोलन को और तेज कर देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App