अशोक चव्हाण बोले- शिवसेना के गठबंधन से हटने तक कोई समाधान नहीं हो सकता है, संजय राउत ने भी दिया बड़ा बयान
संजय राउत ने कहा कि हम महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहे गतिरोध की वजह से अभी तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। सीएम पद के लिए बीजेपी-शिवसेना के बीच गतिरोध जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने कहा कि हम महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की। यदि भाजपा के नेता कल (गुरुवार) को राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं, तो वे दावा करेंगे कि उन्हें सरकार बनानी चाहिए क्योंकि वे सबसे बड़ी पार्टी हैं।
Sanjay Raut, Shiv Sena: We met Maharashtra Governor, Republican Party of India's Ramdas Athawale also met him. And if BJP leaders are meeting Governor tomorrow, to stake claim then they should form govt as they are the single largest party, we have been saying it. pic.twitter.com/JXqLQNQybY
— ANI (@ANI) November 6, 2019
शिवसेना के गठबंधन से हटने तक कोई समाधान नहीं
इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति इसलिए है क्योंकि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को विश्वास में नहीं ले रही है। यही वजह है कि शिवसेना परेशान है और दोनों के बीच तनाव है। शिवसेना के गठबंधन से हटने तक कोई समाधान नहीं हो सकता है।
Ashok Chavan, Congress:The present situation in Maharashtra is because of BJP not taking its allies into confidence.That is why Shiv Sena is disturbed and there is tension between the two. There cannot be a solution till Shiv Sena withdraws from the alliance. pic.twitter.com/12e2PAmKI0
— ANI (@ANI) November 6, 2019
शिवसेना और बीजेपी के बीच गतिरोध जारी
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच बात नहीं बन पा रही है। महाराष्ट्र में नई सरकार गठन की खींचतान अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। देवेंद्र फडणवीस गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं। दोनों ही दल मुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए हैं। बीजेपी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है तो वहीं शिवसेना चाहती है कि ढाई साल के लिए सीएम का पद उनकी पार्टी को मिलना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App