Article 370: गृह मंत्री अमित शाह से मिला जम्मू-कश्मीर के 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल
अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से पंचायत एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्रालय अमित शाह से मिले पहुंचा है।

राजधानी दिल्ली में अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्रालय पहुंचा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। लद्दाख से भी एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है।
Delhi: A delegation of Jammu & Kashmir Panchayat Association arrived at Ministry of Home Affairs to meet Union Home Minister Amit Shah, over abrogation of #Article370 & 35A in J&K. pic.twitter.com/Deon1dGlI7
— ANI (@ANI) September 3, 2019
एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के 100 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह और मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है। यह बैठख 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद यह पहली मुलाकात है।
इस बैठक में जम्मू कश्मीर के पुलवामा, कश्मीर घाटी, जम्मू और लद्दाख से आम लोग आए हैं। इनमें वो लोग शामिल हैं जो केंद्र के फैसले को सही ठहराया था।
अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए भारत के साथ जम्मू और कश्मीर के पूर्ण एकीकरण में बाधा था, जिसे एक सूत्र में बांध दिया गया है। एक बार फिर से लोगों ने जनादेश देकर प्रधानमंत्री मोदी को संसद पहुंचाया और पहले सत्र में ही निरस्त कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App