Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Anantnag Encounter: अनंतनाग में लापता सैनिक का शव 6 दिन बाद मिला, सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोले इलाके में 13 सितंबर को हुई मुठभेड़ के बाद से लापता सेना के एक जवान का शव सोमवार को बरामद किया गया।

anantnag encounter seventh day missing soldier found dead search opeartions intensifies as fresh blasts
X

अनंतनाग में एनकाउंटर जारी।

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के दौरान लापता हुए एक जवान का शव सोमवार शाम करीब 5 बजे मिला। बुधवार को अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजामिल भट शहीद हो गए। इसके साथ ही जारी ऑपरेशन के दौरान मारे गए सुरक्षा बलों की संख्या बढ़कर 5 हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिपाही प्रदीप सिंह का शव 18 सितंबर को शाम लगभग 5 बजे कोकेरनाग मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया था। 27 वर्षीय सिपाही, सेना में सात साल की सेवा के साथ, पंजाब के पटियाला का रहने वाला था। उनके परिवार में उनकी पत्नी सीमा रानी हैं। वह लगभग 13 सितंबर से ही लापता बताए जा रहे थे।

ऑपरेशन अभी भी जारी

गौरतलब है कि पहले दिन मारे गए लापता सैनिक का शव एक जले हुए शव के साथ बरामद किया गया था। सुरक्षा बलों ने कोकेरनाग इलाके से एक आतंकी का जला हुआ शव बरामद किया है, जो किसी आतंकी का हो सकता है। हालांकि, अभी तक जले हुए शव की पहचान नहीं हो पाई है, सुरक्षा बल उसकी पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट करा सकते हैं।

अनंतनाग जिले में पिछले सात दिनों से चल रहा कोकेरनाग का आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन पिछले दो दशकों का सबसे लंबा ऑपरेशन है। रात और आज सुबह रुक-रुक कर गोलीबारी और विस्फोट की जानकारी सामने आई। सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अधिकारियों ने की तरफ से कहा गया कि सुरक्षाबल घने जंगल की निगरानी के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टरों का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें कई गुफा जैसे ठिकाने शामिल हैं, जहां माना जाता है कि आतंकवादी बुधवार से छिपे हुए हैं। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि आंतकियों की संख्या दो सकती है।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story