दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर अमित शाह के भाषण से जुड़ी 7 बातें, बोले- ये किसी के दुश्मन नहीं
दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने परेड को सलामी दी।

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने परेड को सलामी दी और कहा कि एनडीए सरकार ने दिल्ली पुलिस के कल्याण के लिए कई उपाय किए हैं। इस दौरान शाह ने कहा कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है।
Union Home Minister Amit Shah: Pradhan Mantri Narendra Modiji ne kaha tha ki hume samajhna chahiye ki Police hamari suraksha ke liye hai. Isliye keval uski alochana ya upadhravihyo ke taraf se unhe nishana banana theek nahi hai, uske kaam ko bhi samajhna chahiye. (1.2) https://t.co/adnCy7cmF0 pic.twitter.com/ZKRzMpqNr9
— ANI (@ANI) February 16, 2020
ये हैं अमित शाह के भाषण से जुड़ी खासे बातें...
अमित शाह ने आज देश के विकास के लिए दिल्ली पुलिस के योगदान और बलिदान की सराहना की।
दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस परेड को अमित शाह ने संबोधित किया। पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम बिना किसी धर्म और जाति देखकर नहीं करती है, जरूरत पर मदद करती है।
शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने निर्भया फंड के तहत स्मार्ट पुलिसिंग योजना, डायल 112 योजना शुरू की है।
पुलिस ने साइबर अपराधों के लिए नागरिकों की मदद के लिए राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक लैब की शुरुआत की।
अमित शाह ने कहा कि 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया है।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन पुलिसकर्मियों के बलिदान को स्वीकार किया और दिल्ली में एक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का निर्माण किया। स्मारक इन बलिदानों की गवाही देता है।
73वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने दिल्ली पुलिस के कल्याण के लिए कई उपाय किए हैं।