धू-धू कर जला एयर इंडिया का विमान- वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, गनीमत यह रही कि जब इस विमान में आग लगी, विमान को कोई यात्री नहीं था।

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, गनीमत यह रही कि जब इस विमान में आग लगी, विमान को कोई यात्री नहीं था।
एक अधिकारी ने बताया कि विमान की मरम्मत के दौरान आग लगी थी और कोई यात्री फ्लाइट में नहीं बैठा था। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट B777-200 LR दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जा रही थी।
#WATCH Air India Delhi to San Francisco (Boeing 777) flight caught fire in Auxiliary Power Unit (APU) yesterday at Delhi airport. Fire started during AC repair. Air India terms it minor incident, plane was empty at the time of repair work, fire was doused immediately. pic.twitter.com/Og790FVABE
— ANI (@ANI) April 25, 2019
अधिकारी ने आगे बताया कि लेकिन तकनिकी दिक्कत के बाद एयरपोर्ट पर ही विमान में मरम्मत का काम चल रहा था, तब अचानक इसके पिछले हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद विमान को रद्द करना पड़ा।
बता दें कि बोइंग के विमानों को लेकर बीते दिनों में कई घटनाएं ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर से सामने आई हैं। इथोपिया में हुए एक विमान हादसे में सैकड़ों की मौत हुई थी, जिसके बाद से ही दुनिया अलर्ट पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App