हवाई कंपनियां मनमाना किराया नहीं वसूल पाएंगी, केंद्र सरकार ने लागू किए ये नियम
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार से हर रूट पर एक तिहाई विमान सेवा शुरू करने से पहले साफ कर दिया कि यात्री किराए-भाड़े में निजी कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी। ऐसा नहीं होगा कि हवाई सेवाएं कम हैं तो कंपनियां ग्राहकों से अनापशनाप पैसा वसूल सकती है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार से हर रूट पर एक तिहाई विमान सेवा शुरू करने से पहले साफ कर दिया कि यात्री किराए-भाड़े में निजी कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी। ऐसा नहीं होगा कि हवाई सेवाएं कम हैं तो कंपनियां ग्राहकों से अनापशनाप पैसा वसूल सकती है।
हरदीप पुरी ने गुरुवार को एक उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई के बीच विमान का किराया कम से कम 3 हजार 500 और अधिकतम 10 हजार रुपए तक ही चार्ज किया जा सकेगा।
यानि एयर टिकटों के मूल्य पर केंद्र सरकार ने 'कैप' लगा दिया है ताकि आम जनता के पॉकेट पर इस विपरीत समय में कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े। विमान के अंदर 40 फीसदी सीटें कुल किराया के 50 फीसदी कम पर बुक करनी होगी। यानि दिल्ली-मुंबई के लिए विमान में 40 फीसदी टिकट 6 हजार 700 रुपए अधिकतम में बेचना जरूरी कर दिया गया है। किराए में 'कैप' लगा देने के बाद विमान में बीच की सीट को खाली रखकर यात्रा करना संभव नहीं हो पाया।
सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पहले ये विचार था कि बीच की सीट खाली रखी जाएगी। इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए हरदीप पुरी ने कहा, अभी इस बात पर यही फैसला किया गया है कि बीच की सीट खाली नहीं छोड़ी जाएगी।
2 घंटे पहले पहुंचे हवाई अड्डा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों को पूरी एहतियात खुद बरतनी होगी। फेस मास्क यात्रा के दौरान जरूरी होगा। सभी की थर्मल टेस्टिंग भी जरूरी होगी। आरोग्य-सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए। वेब-चेकइन कर के ही हवाई अड्डा आना होगा। विमान उडान से दो घंटे पहले हवाई अड्डा पहुंचना होगा। विमान के अंदर नाश्ता, भोजन या अन्य खाद्य पदार्थ नहीं परोसा जाएगा। सभी विमान कर्मियों के लिए फुल-प्रोटेक्टिव-गियर्स दिए जाएंगे।
7 कैटेगरी में बांटा
हवाई यात्रा को कुल 7 श्रेणियों में बांटा गया है। आधे घंटे में यात्रा पूरी करने वाली हवाई सेवा से शुरू होकर अधिकतम 210 मिनट तक की हवाई सेवा शुरू होगी। 0-30 मिनट, 30-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट की हवाई यात्रा के लिए सोमवार से हवाई जहाजों की आवाजाही शुरू होगी।