आधार को लेकर जारी की नई एडवाइजरी पर ओवैसी का तंज, इसी वजह से हुई थी मॉब लिंचिंग
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने केंद्र को खरी खरी सुनाई और साथ ही कहा कि आधार की वजह से हुई थी मॉब लिंचिंग।

केंद्र सरकार ने रविवार को एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए आधार को लेकर लोगों से सावधान रहने के लिए कहा, तो इसको लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने केंद्र को खरी खरी सुनाई और साथ ही कहा कि आधार की वजह से हुई थी मॉब लिंचिंग।
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकारी एजेंसियों ने सालों से आधार को अनिवार्य किया। अब वे उम्मीद करते हैं कि आम लोग कुछ सरकारी अधिसूचना और आवश्यक सेवाओं में जोखिम के बारे में बहस करेंगे। आगे कहा कि यह मत भूलो कि आधार का इस्तेमाल भीड़ द्वारा परेशान करने और मारने के लिए किया गया है। देवास एमपी में आधार न होने पर एक मुस्लिम विक्रेता की पिटाई बल्कि एक विकलांग व्यक्ति भंवरलाल जैन को एक पूर्व भाजपा पार्षद ने संदेह पर मार डाला था कि वह मुस्लिम था और क्योंकि उसने आधार नहीं बनाया था, कई ऐसे उदाहरण सामने आए और घातक रहे।
Govt agencies made Aadhar mandatory for years. Now they expect common people to argue about some govt notification & risk losing essential services. Not to forget Aadhaar has been used by mobs to harass & kill. In Dewas MP a Muslim vendor was thrashed for not having Aadhar 1/2 https://t.co/F04xGZXcfs pic.twitter.com/Z808XGzGmw
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 29, 2022
यूआईडीएआई ने रविवार 29 मई को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा दो दिन पहले कहा था कि दुरुपयोग से बचने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी साझा नहीं करने की सलाह दी थी। लेकिन अब पहले की एडवाइजरी को वापस ले लिया गया है। यूआईडीएआई ने अब नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अपने आधार की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ साझा न करें। क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है। उऩ्होंने कहा कि आप अपने उस आधार कार्ड की कॉपी को फॉलो कर सकते हैं, जिसमें आपके आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक हों।