Agnipath protests: बिहार पुलिस हुई सख्त, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कई प्रदर्शनकारी Detain, SP बोले- स्थिति कंट्रोल हुई
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सशस्त्र बलों में भारतीय युवाओं की केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ भर्ती योजना को लंच के बाद कई प्रदर्शनकारियों को आंदोलन के दौरान हिरासत में लिया गया है।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सशस्त्र बलों में भारतीय युवाओं की केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ भर्ती योजना को लंच के बाद कई प्रदर्शनकारियों को आंदोलन के दौरान हिरासत में लिया गया है।
हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि हालात अब ठीक हैं। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है। उनमें से कुछ को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। बीते 3 दिनों से केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में ट्रेन के रूट्स को बाधित किया।
बेगूसराय जिले में राजबारा गुमती रोड को आंदोलनकारी युवाओं ने बंद कर दिया। ट्रेन की आवाजाही रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारीयों की वजह से प्रभावित हुई, जो अपने आवाज उठाके के लिए ट्रैक पर बैठ गए। कई जगहों पर रोड को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान रेलवे ट्रैक पर टायरों को जलाया गया। साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया साथ ही पत्थरबाजी और आगजनी भी की।
वहीं लखीसराय जिले में भी इसी तरह का हंगामा देखा गया, जहां पर प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ जिले में संयुक्त मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं अभी भी बिहार के अलावा उत्तराखंड, यूपी, गुरुग्राम हरियाणा जैसे राज्यों में इस योजना का जमकर विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार इस योजना को वापस ले।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।