संसद में रातभर धरना देने के लिए AAP सांसद संजय सिंह ने मंगवाया बिस्तर
संसद के मानसून सत्र में किसान बिल को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि राज्यसभा से निलंबित सभी सांसद अब संसद में ही रातभर धरना देंगे। इसके लिए AAP सांसद संजय सिंह ने बिस्तर भी मंगवा लिया है।

संसद के मानसून सत्र में किसान बिल को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि राज्यसभा से निलंबित सभी सांसद अब संसद में ही रातभर धरना देंगे। इसके लिए AAP सांसद संजय सिंह ने बिस्तर भी मंगवा लिया है।
राज्यसभा के सभापति ने दिखाया बाहर का रास्ता
राज्यसभा में उपसभापति के साथ किए गए असंवैधानिक व्यवहार के लिए आज सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को निलंबित कर दिया। जानकारी मिल रही है कि उन सभी सांसदों को पूरे मानसूत्र सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इसके बावजूद भी निलंबित सांसदों का रवैया ठीक नहीं हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सभी निलंबित सांसदों ने संसद में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके लिए AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में ही अपना बिस्तर और तकिया मंगवाया है। ये सभी सांसद रातभर संसद में धरना देंगे।
ये सांसद हैं शामिल
बता दें कि आज वेंकैया नायडू ने आठ सांसदों को संसदीय सत्र से निलंबित कर दिया है। इन सांसदों में डेरेक ओ'ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी), राजू साटव (कांग्रेस), केके रागेश (सीपीआई-एम), रिपुण बोरा (कांग्रेस), डोला सेन (तृणमूल कांग्रेस), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), एलमाराम करीम (सीपीआई-एम) शामिल हैं। इसके साथ ही उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ 12 सांसदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को भी सभापति ने खारिज कर दिया है।