जीएसटी से हुई आय से सरकार मालामाल, केंद्र और राज्यों को हुई इतनी आय
गुड्स-सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर राजस्व विभाग की तरफ से आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार को जीएसटी से बड़ी मात्रा में राजस्व मिला है।

देशभर में जीएसटी (GST) से हुई आय को लेकर राजस्व विभाग (Department of Revenue) की तरफ से रविवार को आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक सिर्फ अगस्त 2019 में 98 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व (Revenue) मिला है। इसमें 24 हजार करोड़ से अधिक राशि सिर्फ आयात से मिली है।
Department of Revenue: Total gross GST revenue collected in Aug, 2019 is ₹ 98,202 cr, of which CGST is ₹ 17,733 cr, SGST is ₹ 24,239 cr, IGST is ₹ 48,958 cr (including ₹ 24,818 cr collected on imports) and Cess is ₹7,273 crore (including ₹841crore collected on imports). pic.twitter.com/ebeXvMPe1w
— ANI (@ANI) September 1, 2019
आंकड़ों के मुताबिक 98 हजार करोड़ से अधिक राशि में केंद्र और राज्य का हिस्सा है। 98 हजार करोड़ में से 17733 करोड़ से अधिक राशि केंद्र की है। जबकि 24239 करोड़ राशि राज्यों को मिली है। जबकि 48958 करोड़ रुपये आईजीएसटी से मिले हैं।
जुलाई से अगस्त 75 लाख ने भरा रिटर्न
राजस्व विभाग के मुताबिक जीएसटीआर 3बी का रिटर्न बड़ी संख्या में भरा गया है। जुलाई से लेकर अगस्त तक 75 लाख से अधिक ने रिटर्न भरा है। जिससे केंद्र को 40 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है।
Dept of Revenue: Total number of GSTR 3B Returns filed for July up to 31 Aug, 2019 is 75.80 lakhs. Total revenue earned by Central Government & State Governments after regular settlement in the month of August, 2019 is ₹ 40,898 crores for CGST and ₹ 40,862 crore for the SGST. https://t.co/535K4YZ1z7
— ANI (@ANI) September 1, 2019
वहीं राज्यों को 40 हजार 862 करोड़ का राजस्व मिला है। मालूम हो कि वस्तुओं और सेवा के ऊपर लगने वाले कर के दो हिस्से होते हैं। जिनमें से एक हिस्सा केंद्र और दूसरा राज्य सरकार के पास जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App