Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, एसआईटी से जांच के आदेश, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सरकार पर कसा तंज

गुजरात के बोटाद जिले में 8 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है, तो वहीं कम से कम 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, एसआईटी से जांच के आदेश, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सरकार पर कसा तंज
X

गुजरात (Gujarat) के बोटाद जिले (Botad District) में जहरीली शराब का सेवन (Poisonous Liquor) करने से मरने वालों की खबर सामने आई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोटाद जिले से जहरीली शराब से मरने वालों की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक सिर्फ 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है और 5 से 8 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि इस भी लोगों ने रविवार रात को पड़ोस के गांव में जाकर शराब पी थी और सभी नकली शराब के शिकार हो गए। मरने वाले सभी लोग सभी बोटाद के रोजिड गांव के हैं। सभी गंभीर मरीजों को भावनगर के सर टी अस्पताल में रेफर किया गया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जहरीली शराब की मौत पर कहा कि गुजरात में शराबबंदी है, फिर भी गुजरात में काफी अवैध शराब बिकती है। अवैध शराब बेचने वाले कौन हैं। जिन्हें राजनीतिक संरक्षण है और सारा पैसा कहां जाता है। इसकी जांच तो होनी चाहिए। इस मामले को लेकर एसआईटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story