Breaking News: तमिलनाडु के एक मंदिर में भगदड़ से 7 लोगों की मौत, कई लोग घायल
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर त्रिची जिले में करूपू स्वामी मंदिर के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर त्रिची जिले में करूपू स्वामी मंदिर के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
एएनआई के मुताबिक, बीते दिन त्रिची जिले के थुरईयुर के पास मुथाप्पालयम में करुप्पु स्वामी मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
#Visuals from Tamil Nadu after 7 people died & more than 10 people were injured in a stampede at Karupu Swamy temple in Muthampalayam village near Thuraiyur in Trichy district, yesterday. pic.twitter.com/iceOxSsApS
— ANI (@ANI) April 21, 2019
पुलिस ने कहा कि मुथियमपलयम गांव के एक मंदिर में वार्षिक समारोह था। जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे। समारोह के दौरान सिक्कों का वितरण होना था। जिसके दौरान यह हादसा हुआ।
वहीं दूसरी इस घटना के बाद पीएम मोदी ने भी दुख जाता है और मरने वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है तो वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App