उड़ीसा में बड़ा हादसा, बर्निंग बस से 6 लोगों की मौत
उड़ीसा में एक चलती बस में आग लग गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है।

उड़ीसा के गंजाम जिला ब्रह्मपुर में 11 केवी लाइव बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद बस में आग लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही लगभग 40 यात्री घायल भी हो गए। घायल व्यक्तियों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है।
Odisha: At least 6 persons dead and around 40 passengers injured after the bus they were travelling in caught fire after coming in contact with 11 KV live electric wire in Ganjam district, Brahmapur. Injured persons have been sent to MKCG Medical College and Hospital. pic.twitter.com/MFB6YsOIqN
— ANI (@ANI) February 9, 2020
चलती रोडवेज बस में लगी थी आग
10 जनवरी 2020 को एक चलती रोजवेज बस में आग लग गई थी। जिससे कई लोग घायल हो गए थे। यह बस दुर्घटना उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई थी। उस बस दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया गया था।
कन्नौज में भी हुआ था बस हादसा
10 जनवरी 2020 को ही उत्तरप्रदेश के कन्नौज में एक बस हादसा हुआ था। 50-60 किमी की रफ्तार से चल रही बस में उस वक्त आग लग गई थी जब एक ट्रक ने आकर बस को टक्कर मार दी थी। इस बस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी। बाकी बचे 25 लोगों मे से 23 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।