तमिलनाडु में अज्ञात लोगों ने अस्पताल में घुसकर मरीज की हत्या की, पुलिस ने जांच शुरू की
आज सुबह करीब सात बजे मदुरै में अस्पताल में एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी है। चार अज्ञात लोग हथियार लेकर राजाजी सरकारी अस्पताल में घुस आए।

तमिलनाडु में आज सुबह एक सरकारी अस्पताल में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना तमिलनाडु के मदुरै की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब सात बजे मदुरै में अस्पताल में एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी है। चार अज्ञात लोग हथियार लेकर राजाजी सरकारी अस्पताल में घुस आए।
इन अज्ञात लोगों ने एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि मरीज की हत्या के पीछे की वजह क्या है?
4 unidentified men entered Rajaji Government Hospital in Madurai with weapons early morning today and killed a patient under treatment. Case registered. Police investigation underway: Mathichiyam Police. #TamilNadu pic.twitter.com/EysdT4I6xI
— ANI (@ANI) June 8, 2020