महाराष्ट्र : ट्रक और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर, 25 लोग घायल
महाराष्ट्र में एक टेंपो की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें 25 लोग घायल हो गए हैं।

X
महाराष्ट्र में आज सुबह तड़के शिरोमणि मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टेंपो और एक ट्रक से बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई की हालत नजुक बताई जा रही है।
Maharashtra: At least 25 people injured after the Tempo Traveller that they were travelling in collided with a truck on Mumbai-Agra National Highway in Shirpur early today. The injured were admitted to a hospital. pic.twitter.com/J2gcxOHqva
— ANI (@ANI) February 15, 2020
Next Story