Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब में बड़ा कोरोना विस्फोट, एयर इंडिया की फ्लाइट में 100 यात्री पॉजिटिव

पंजाब (Punjab) में इटली (Italy) से आई एक फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पंजाब में बड़ा कोरोना विस्फोट, एयर इंडिया की फ्लाइट में 100 यात्री पॉजिटिव
X

देश में दिनों दिन कोरोना (Coronavirus) के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। अब पंजाब (Punjab) में इटली (Italy) से आई एक फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली के रोम से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में 182 पैसेंजर सवार थे।

विमान में 100 यात्री निकले कोरोना संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली के रोम से एक फ्लाइट गुरुवार को लैंड हुई। इस फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे। जिसमें से अभी तक 100 यात्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जांच की गई। जांच के बाद 100 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।

एयर इंडिया की यह फ्लाइट इटली से अमृतसर उतरी थी। एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें 125 यात्री संक्रमित पाए गए। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए। 19,206 ठीक हुए और 325 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक मिले कुल मामलों में से केवल 0.61 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक्टिव केस में 42,174 मरीज बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस की तेज रफ्तार से रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.18 फीसदी हो गई है। सिर्फ दिल्ली में ही पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां 797 और दिल्ली में 465 मामले आ चुके हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story