Coronavirus: मुंबई में आज कोरोना के 107 नए केस सामने आए, तीन की मौत
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमित के 107 नए केस सामने आये हैं। इसी के साथ मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2043 हो गई है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां पर आज कोविड-19 पॉजिटिव की 107 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमित के 107 नए केस सामने आये हैं। इसी के साथ मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2043 हो गई है। इस आकंड़े में 116 मौतें भी शामिल हैं।
107 new COVID19 positive cases, 3 deaths reported in Mumbai today; the total number of positive cases in Mumbai rise to 2043 (including 116 deaths): Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/yhOoRk7Fx7
— ANI (@ANI) April 16, 2020
भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 12799 पहुंचा
बता दें कि देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कम हुई है। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 12799 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में 3 हजार से अधिक लोग कोरोनो वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
भारत में 13 अप्रैल को कोरोना वायरस के नए 1243 मामले आए थे। जिसके बाद 14 अप्रैल को 1035 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। लेकिन 15 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1 हजार से कम होकर 881 पर आ गई है।