अफगानिस्तान में शांति बहाली की पहल, आज मास्को में तालिबान से बातचीत करेगा भारत
भारत पहली बार आतंकी संगठन तालिबान के साथ बातचीत करने की तैयारी कर रहा है। भारत की ये कोशिश अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए की जा रही है।

भारत पहली बार आतंकी संगठन तालिबान के साथ बातचीत करने की तैयारी कर रहा है। भारत की ये कोशिश अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए की जा रही है।
करीब तीस साल से आतंक की मार झेल रहे अफगानिस्तान में शांति बहाली की दिशा में ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
हालांकि भारत इस बैठक में गैर आधिकारिक रूप से शामिल होगा। अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर ये महत्वपूर्ण मीटिंग रूस द्वारा आयोजित की जा रही है।
If any process is consistent with our policy on Afghanistan then we will be part of it. We have made it clear already that our participation is at a non-official level. Don't know how ppl concluding there will be talks with the Taliban, its a meeting on Afghanistan in Moscow: MEA
— ANI (@ANI) November 9, 2018
इसे भी पढ़ें- पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुषमा स्वराज को लिखा खत, करतारपुर साहिब खुलवाने के लिए की अपील
शुक्रवार को होने वाली वाली इस बैठक में भारत अफगानिस्तान और रूस समेत तालिबान के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस बैठक में भारत की ओर से अमर सिन्हा और टीसीए राघवन हिस्सा लेंगे। अमर सिन्हा अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रह चुके और टीसीए राघवन पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त रह चुके हैं।
इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि रूस नौ नवंबर को मास्को में अफगानिस्तान पर एक बैठक की मेजबानी कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति और सुलह के सभी प्रयासों का भारत पूर्ण रूप से समर्थन करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- india afghanistan terrorist organization india dialogue with taliban peace in afghanistan afghanistan taliban amar sinha tca raghavan foreign ministry raveesh kumar hindi news breaking news भारत अफगानिस्तान आतंकी संगठन भारत की तालिबान के साथ बातचीत अफगानिस्तान में शांति बहाली अफगानिस्तान तालिबान अमर स�