भारत को मिली कामयाबी, बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
पाकिस्तान और चीन के पास पहले से ही बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद है।

X
नई दिल्ली. भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में एक और कामयाबी हासिल करते हुए बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। उड़ीसा के अब्दुल कलाम द्दीप से सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल दुश्मन देशों को जवाब देने के लिए भारत का बड़ा हथियार बनेगी और भारत की रक्षा प्रणाली में एक मील का पत्थर साबित होगी। बैलेस्टिक मिसाइल से भारत के सैन्य ताकत में बड़ा इजाफा होगा।
India has completed PDB Interceptor Missile test: Sources
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के हमलों का जवाब देने में यह मिसाल अहम रोल अदा करेगी। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बताया कि यह मिसाइल पृथ्वी के वायुमंडल से 50 किमी ऊपर बाहरी वायुमंडल में स्थित लक्ष्य को भेदने के लिए है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और चीन के पास पहले से ही बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद है।
परीक्षण के दौरान बैलेस्टिक मिसाल ने दुश्मन मिसाइल को ढेर कर दिया। रडार आधारित प्रणाली से शत्रु मिसाइल की पहचान की गई। कंप्यूटर नेटवर्क ने रडार से मिले आंकड़ों की मदद से शत्रु मिसाइल का मार्ग पता लगा लिया। शत्रु मिसाइल को भेदने के लिए बैलेस्टिक मिसाइल को तैयार रखा गया था, कंप्यूटर सिस्टम से जरूरी निर्देश मिलते ही इसे छोड़ दिया गया और लक्ष्य को भेद दिया गया। इस तरह भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में एक और सफल परीक्षण किया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story