परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है भारत: सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पाकिस्तान की तरफ परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि अपने कुछ पड़ोसियों के उलट भारत परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है और‘‘ डर्टी बमों'''' (रेडियो सक्रिय सामग्री से लैस विस्फोटक) में विश्वास नहीं करता।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 March 2018 1:17 AM GMT
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पाकिस्तान की तरफ परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि अपने कुछ पड़ोसियों के उलट भारत परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है और‘‘ डर्टी बमों' (रेडियो सक्रिय सामग्री से लैस विस्फोटक) में विश्वास नहीं करता।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में शक्ति और युक्ति की जरूरत: आरएसएस प्रमुख
उन्होंने यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर ना करने के बावजूद भी परमाणु अप्रसार नियमों का पालन कर रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हम अप्रसार को लेकर प्रतिबद्धता के तौर पर परमाणु संधियों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और गैरकानूनी प्रसार का समर्थन नहीं करते।'
उन्होंने, ‘‘अपने कुछ पड़ोसियों के उलट भारत डर्टी बमों में विश्वास नहीं करता और परमाणु अप्रसार को बेहद गंभीरता से लेता है।'
सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीमापार घुसपैठ की कोशिशें‘‘ कम नहीं हुई हैं।' उन्होंने कहा, ‘‘हम सतर्क हैं, हम घुसपैठ नहीं होने देंगे।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story