भारत ने UK के नियंत्रण वाले चागोस द्वीपों पर मॉरीशस के दावे का किया समर्थन
भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में बुधवार को विवादित चागोस द्वीपों पर मॉरीशस के दावे का समर्थन किया है।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में बुधवार को विवादित चागोस द्वीपों पर मॉरीशस के दावे का समर्थन किया है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के समक्ष अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारतीय दूत वेणु राजमणि ने इस मामले पर मौखिक कार्यवाही में देश के रुख को प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों का विश्लेषण और कानूनी पहलुओं पर विचार करने की पुष्टि है कि चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता और मॉरीशस के साथ जारी रहेगी।
India today told the International Court of Justice that analysis of historical facts and consideration of the legal aspects associated therewith conform that sovereignty of the Chagos Archipelago has been and continues to be with Mauritius: India at ICJ in Hague pic.twitter.com/Znf6rgILTy
— ANI (@ANI) September 5, 2018
भारत ने कहा कि डिएगो गार्सिया का घर है यूके और अमेरिका के प्रमुख महासागर में हिंद महासागर में है जब तक एटोल जारी रहेगा तब तक इसके विलुप्त होने की प्रक्रिया अधूरा रहेगी और ब्रिटेन के नियंत्रण में रहेगा।
इस मामले में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सलाहकार राय के अनुरोध पर सोमवार को सुनवाई शुरू हुई थी। 4 दिनों की आईसीजे सुनवाई में वेणु राजमणि भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। मॉरीशियन क्षेत्र के हिस्से के रूप में चेगोस द्वीप ब्रिटेन के औपनिवेशिक प्रशासन के अधीन है।
Historical survey of facts concerning colonization & process of decolonization indicates that Chagos Archipelago throughout pre & post colonial era has been part of Mauritian territory: Indian Envoy Venu Rajamony at International Court of Justice in Hague pic.twitter.com/qxRzj6vQOj
— ANI (@ANI) September 5, 2018
भारत ने कहा कि कानूनी पहलुओं को खुद को ऐतिहासिक तथ्यों, संबंधित देशों के व्यवहार, और प्रासंगिक प्रशासनिक और न्यायिक संस्थानों द्वारा इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए।
बता दें कि रक्षा संबंधित उद्देश्यों के लिए ब्रिटेन द्वारा द्वीपों के प्रतिधारण के लिए मॉरीशस और ब्रिटेन के बीच नवंबर 1965 में एक समझौता हुआ था। और रक्षा उद्देश्यों के लिए अब आवश्यकता नहीं है ये मॉरीशस वापिस मिलना चाहिए।
राजनयिक ने 1968 में मॉरीशस की स्वतंत्रता से पहले कहा था कि संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 1960 में औपनिवेशवाद के अपने सभी रूपों में तेजी से और बिना शर्त के इस मामले को सुलझाने की घोषणा की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App