आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान के कई शहरों में भारत के खिलाफ निकाली रैलियां, भारत ने भेजा ''नोट वर्बल''
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने आज फिर कश्मीर के मसले पर इस्लामाबाद समेत कई शहरों में रैलियां निकाली। इन रैलियों में भारत के खिलाफ फिर जहर उगला गया। वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को इस रैली के खिलाफ नोट वर्बल भेजा गया है।

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने आज फिर कश्मीर के मसले पर इस्लामाबाद समेत कई शहरों में रैलियां निकाली। इन रैलियों में भारत के खिलाफ फिर जहर उगला गया। वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को इस रैली के खिलाफ नोट वर्बल भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक भारत द्वारा पाकिस्तान को भेजे गए 'नोट वर्बल' में लिखा है, 'मंत्रालय चरमपंथी और आतंकवादी तत्वों द्वारा भारत के खिलाफ हिंसा और आतंक को स्वतंत्र रूप से प्रचारित करने और बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित क्षेत्र के निरंतर उपयोग पर अपना मजबूत विरोध दर्ज करता है।'
Sources: The Note verbale sent by India to Pakistan reads "The Ministry registers its strong protest at the continued use of Pakistan controlled territory by extremist & terrorist elements to freely propagate & promote violence and terror against India." https://t.co/vrhOy229NY
— ANI (@ANI) February 8, 2019
क्या है 'नोट वर्बल'
'नोट वर्बल' राजनयिकों के संवाद का एक बिना हस्ताक्षर और कम फॉर्मल तरीका होता है। इस 'नोट वर्बल' में भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद की रैली के बारे में जानकारी मांगी है।
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया गया। जिसके विरोध में हाफिज सईद ने विरोधी रैली निकाली। जमात उद दावा के कार्यकर्ताओं ने लाहौर, फैसलाबाद, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और मुजफ्फराबाद शहरों में 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के मौके पर रैलियां निकालीं। जेयूडी के सरगना हाफिज सईदृ ने इस्लामाबाद में रैली का नेतृत्व किया, जबकि उसके रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर में अपने समर्थकों को संबोधित किया।
जेयूडी ने लाहौर में भी कई शिविरों का आयोजन किया जहां बड़े पर्दे लगाकर कश्मीर में होने वाले 'अत्याचारों' के बारे में वीडियो दिखाए गए। इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीरी चरमपंथी नेता सैयद सलाहुद्दीन का आभारी होना चाहिए जो यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) का प्रमुख है। इसने दो जनवरी के पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App