भारत और मंगोलिया के बीच हुए कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर, सुषम स्वराज ने कही ये बड़ी बातें
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से मंगोलिया के दो दिवसीय दौरे पर है, इस देश में 42 साल बाद भारतीय विदेश मंत्री आई है। मंगोलिया के उप विदेश मंत्री बी. बत्सेतसेग ने उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से मंगोलिया के दो दिवसीय दौरे पर है, इस देश में 42 साल बाद भारतीय विदेश मंत्री आई है। मंगोलिया के उप विदेश मंत्री बी. बत्सेतसेग ने उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया।
छठे भारत-मंगोलिया संयुक्त समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी। इस बैठक के दौरान भारत और मंगोलिया के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है। चीन के दौरे के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगोलिया के दौरे पर आई है।
ये भी पढ़े: कानपुर से सामने आई शर्मनाक घटना, पड़ोस के लड़के ने 13 साल की बच्ची का किया रेप
भारत और मंगोलिया के बीच समझौतो पर हस्ताक्षर होने के बाद सुषमा स्वराज ने बयान देते हुए कहा है कि हमने ग्लोबल चुनौतियों पर बात की जिसका सामना मावता कर रही है।
We (India & Mongolia) discussed some of the pressing global challenges facing the humanity particularly terrorism and agreed to calibrate bilaterally and in international arena to ward off these evil thoughts and designs extended to support terror outfits: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/dDtJ0jcumP
— ANI (@ANI) April 25, 2018
उन्होंने आगे कहा है कि विशेषकर आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों का पक्ष लेने वाले देशों को हटाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग की बात की है।
इस बैठक के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वे गंडन टेग्चिनलेन मोनास्ट्री गई, जहां पर उनका स्वागत मंगोलिया के बौद्ध प्रमुख हंबो लामा ने किया था। सुषमा स्वराज ने इन दो दिनों के दौरे पर बौद्ध देश के साथ मिलकर राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय चर्चा करेंगी।
ये भी पढ़े: जेसिका लाल हत्याकांड: बहन सबरीना ने कहा- 'मैंने जेसिका के हत्यारे को माफ कर दिया'
बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि, 42 साल में पहली बार इस देश में भारतीय विदेश मंत्री अपने दौरे पर आई है। अपने इस दौरे में बैठक की और इस बैठक में सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय अपराध और आतंकवाद पर लगाम लगाने की दिशा में भी मिलकर काम करने की बात की हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App