चीनी राष्ट्रपति से मिलीं सुषमा स्वराज, इन मुद्दों पर की चर्चा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इससे पहले सुषमा स्वराज ने आज किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ बैठक की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इससे पहले सुषमा स्वराज ने आज किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ बैठक की।
इस में व्यापार और निवेश सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। स्वराज यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिन की यात्रा पर आई हैं।
#WATCH External Affairs Minister Sushma Swaraj met Chinese President Xi Jinping in Beijing. pic.twitter.com/GFeUEC0byc
— ANI (@ANI) April 23, 2018
कल उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की जिसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों को मजबूत करने के लिए संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि स्वराज ने एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग किर्गिस्तान के विदेश मंत्री अरलान अब्दुलदाएव के साथ बैठक में व्यापार और निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा, फिल्म, मानव संसाधन, संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर विचार विमर्श किया।
इसके अलावा उन्होंने उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुलअजीज कोमिलोव के साथ भी विचारों का आदान प्रदान किया और व्यापार और निवेश, आईटी, पर्यटन और संस्कृति तथा क्षेत्रीय स्थिति पर विचार विमर्श किया।
इनपुट भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App