अफगानिस्तान में आतंकी हमलाः भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई की जरुरत
भारत ने अफगानिस्तान में सिखों के एक काफिले पर हुये आतंकवादी हमले को ‘‘नृशंस और कायराना '''' बताते हुए इसकी घोर निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक लड़ाई लड़े जाने की जरुरत है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 July 2018 6:56 AM GMT Last Updated On: 2 July 2018 6:56 AM GMT
भारत ने अफगानिस्तान में सिखों के एक काफिले पर हुये आतंकवादी हमले को ‘‘नृशंस और कायराना ' बताते हुए इसकी घोर निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक लड़ाई लड़े जाने की जरुरत है।
ये भी पढ़ेंः सीतारमण के साथ बैठक करने से मना करने पर ब्रिटेन के रक्षा मंत्री की कड़ी आलोचना: रिपोर्ट
अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित जलालाबाद शहर में आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे उस काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया , जिसमें 20 लोगों की जान चली गई।
काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘हम जलालाबाद में आज शाम हुये नृशंस और कायराना आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें 20 निर्दोष अफगानी लोगों की जान चली गई, जिसमें अफगान सिख समुदाय के 10 लोग शामिल हैं और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये।'
ट्वीट में कहा गया, ‘‘हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story