पीएम ट्रूडो की भारत यात्रा: कनाडा में सिख कट्टरपंथ के उभरने का मुद्दा उठा सकता है भारत
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सात दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली बातचीत में कनाडा में सिख कट्टरपंथ के बढ़ने के मुद्दे पर भारत अपनी चिंता जाहिर कर सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Feb 2018 6:52 AM GMT
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सात दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली बातचीत में कनाडा में सिख कट्टरपंथ के बढ़ने के मुद्दे पर भारत अपनी चिंता जाहिर कर सकता है। कनाडा के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा कल से शुरू हो रही है।
All packed up and ready to go! Looking forward to the week ahead in India with @JustinTrudeau and my colleagues, promoting Canada as a great place to do business and deepen the strong ties between our two countries. Wheels up! #cdnpoli pic.twitter.com/2ZtskKUDc1
— Navdeep Bains (@NavdeepSBains) February 16, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत के चिंता वाले सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- विवेकानंद को भाजपा के 'हिंदुत्व का पुरोधा' के रुप में पेश करना गलत धारणा पर आधारित: थरुर
कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठन के उभरने और ट्रूडो की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘ यह एक अहम यात्रा है। द्विपक्षीय हित के सारे मुद्दे एजेंडा में होंगे।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story