माल्या के प्रत्यर्पण में भारत को पूरा सहयोग, कानून तोड़ने वालों के लिए ब्रिटेन स्वर्ग नहीं: ग्राहम स्टुअर्ट
भारत ब्रिटेन सरकार से विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में बार-बार मांग कर रहा है कि ब्रिटेन सरकार विजय माल्या को भारत को देने में मदद करे। इस मामले में ब्रिटेन के निवेश मंत्री ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि हम भारत को पूरा सहयोग दे रहे हैं।

भारत ब्रिटेन सरकार से विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में बार-बार मांग कर रहा है कि ब्रिटेन सरकार विजय माल्या को भारत को देने में मदद करे। इस मामले में ब्रिटेन के निवेश मंत्री ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि हम भारत को पूरा सहयोग दे रहे हैं।
We don't comment on individual cases.We have one of the most respected legal systems in the world & anybody will be persisted to that,but it's not a heaven for those who break the law: UK Minister Graham Stuart on being asked how will UK help India for extradition of Vijay Mallya pic.twitter.com/dKYHtuTdmB
— ANI (@ANI) September 8, 2018
ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि हमारे देश का सिस्टम दुनियाभर में सबसे बेहतर है। कानून तोड़ने वालों के लिए ब्रिटेन स्वर्ग नहीं, जिसमें कानून तोड़ने वाले व्यक्ति को छूट मिल जाए। बता दें कि ब्रिटेन के निवेश मंत्री स्टुअर्ट ग्राहम ग्लोबल मोबिलिटी समिट में हिस्सा लेने दिल्ली आए हैं।
We've close cooperation with India. Due process will always go ahead & it will be ensured that justice is done: UK Minister, Graham Stuart on being asked how will UK help India for the extradition of Vijay Mallya pic.twitter.com/taCWjkxpm7
— ANI (@ANI) September 8, 2018
उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमारा करीबी सहयोग है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App