भारत ने मॉरीशस के लिए 10 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की
भारत ने मॉरीशस द्वारा रक्षा खरीद किए जाने के मकसद से10 करोड़ डॉलर की नयी ऋण सुविधा की घोषणा की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 March 2018 6:17 AM GMT Last Updated On: 13 March 2018 6:17 AM GMT
भारत ने मॉरीशस द्वारा रक्षा खरीद किए जाने के मकसद से10 करोड़ डॉलर की नयी ऋण सुविधा की घोषणा की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मॉरीशस की यात्रा के दूसरे दिन दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़ें- पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने जतिन मेहता के करीबी को किया गिरफ्तार
कोविंद की मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ प्रतिनिधि स्तर की बातचीत के बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘‘ भारत और मॉरीशसकी हिंद महासागर में समान सुरक्षा चिंताएं हैं। मैं यह घोषणा करके खुश हूं कि भारत मॉरीशस को ऋण सुविधा के तहत बहुद्देशीय गश्ती पोत की आपूर्ति करेगा।'
दोनों देशों के बीच कई दूसरे समझौतों/ सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए है। इनमें बिहार नालंदा विश्वविद्यालय और मॉरीशस के बीच सहयोग स्थापित करने, मॉरीशस विश्वविद्यालय में आयुर्वेद पीठ की स्थापना से संबंधित सहमति पत्र भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मैंक्रों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मुलाकात, लोकतंत्र से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा#PresidentKovind attends the 50th anniversary celebrations of independence of Mauritius as chief guest. Some glimpses of the spectacular ceremony pic.twitter.com/ad58KubGlh
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 12, 2018
मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरिब फाकिम ने राष्ट्रपति कोविंद के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन किया था।
कोविंद ने मॉरीशस को स्वतंत्रता की 50 वीं वर्षगांठ की बधाई दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story