आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और ब्रिटेन, मोदी और थेरेसा में इन मुद्दों पर बनी सहमति
भारत और ब्रिटेन दोनों देश मिलकर आनेवाले समय में प्रमुख आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस ऐक्शन भी ले सकते हैं।

ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे से मुलाकात की। मीटिंग में वैश्विक आतंकवाद का मुद्दा विशेष रूप से छाया रहा।
भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के प्रमुखों ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक-दूसरे का और ज्यादा सहयोग करने की बात कही है। दोनों देश आनेवाले वक्त में प्रमुख आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस ऐक्शन भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लंदन: वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने तमाम बड़े सवालों का ऐसे दिया जवाब
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने थेरेसा मे से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बात की है। जिसमें अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा समेत सांस्कृतिक साझेदारी को लेकर भी बातचीत हुई।
पीएम मोदी जब लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे तो वहां मौजूद भारतीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी तीन साल बाद ब्रिटेन पहुंचे हैं।
Prime Minister Narendra Modi met Queen Elizabeth at Buckingham Palace in London. pic.twitter.com/lzZq9FM2jU
— ANI (@ANI) April 18, 2018
पीएम मोदी ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम थेरेसा मे से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मुलाकात की।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App