आजादी के मौके पर भावी PM इमरान खान ने शेयर की ऐतिहासिक तस्वीर, पाकिस्तान शासन की खोली पोल
पाकिस्तान आजादी के जश्न में डूबा है। पाकिस्तान की आजादी के 71 साल होने पर प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान खान ने पिछली सरकारों की पोल खोली है।

पाकिस्तान आजादी के जश्न में डूबा है। पाकिस्तान की आजादी के 71 साल होने पर प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान ने पिछली सरकारों की पोल खोली है। साथ ही देश को सशक्त बनाने का पैगाम दिया है।
इसे भी पढ़ें- इमरान खान की पार्टी में ये 'चायवाला' है करोड़ों की संपत्ति का मालिक, ये भी हैं इस लिस्ट में शामिल
इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि इस आजादी के मौके पर मैं आशा और विश्वास भरा हूं। पाकिस्तान में व्याप्त भ्रष्टाचार ने देश को आर्थिक तौर पर तोड़ दिया है। देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पाक को मजबूत करने का शपथ लेता हूं।
14 Aug 2018: On this Independence Day I am filled with the greatest optimism. Despite our grave economic crises, due to corruption & cronyism, I know if we are united in our resolve, we will rise to the challenge & Pak will become the great nation envisaged by our Quaid & Iqbal pic.twitter.com/T4EM7kToDE
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 13, 2018
साथ ही इमरान खान ने पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर शेयर की है। इमरान खान ने पाकिस्तान निर्माण के लिए कुर्बान वीरों को याद किया है। इसके अलावा देश की जनता को मुबारकबाद दी है।
In this historic picture of Quaid-i-Azam & Iqbal, at the Round Table Conference in London 1932, my khalu Dr Jehangir Khan and my mother’s chacha Zaman Khan ( Zaman Park named after him ) were also present. https://t.co/Of5lbbvsM3
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 13, 2018
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान आम चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सबसे ज्यादा सीट मिले हैं। 18 अगस्त को इमरान खान पाकिस्तान प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App