AAP को आयकर विभाग का झटका, थमाया 30 करोड़ का नोटिस
आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने सफाई देने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Nov 2017 2:46 PM GMT Last Updated On: 27 Nov 2017 2:46 PM GMT
आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने एक बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने पार्टी को 30 करोड़ से भी ज्यादा का नोटिस दिया है। पार्टी पर आरोप है कि 2014 में अपने चंदे को लेकर जो जानकारी विभाग को दी गई थी वो गलत थी। आयकर विभाग ने इसकी सफाई देने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी स्थापना के 5 सालों को दिल्ली के रामलीला मैदान में धूमधाम से मनाया था। इस मौके पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ वोट की अपील की थी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के चंदे पर विपक्षी दल शुरू से शक कर रहे थे। ये मामला पहली बार तब सामने आया था जब आयकर विभाग ने आप नेताओं से चंदे के मामले में पूछ-ताछ की थी।
उस समय पार्टी के नेताओं ने कहा कि आयकर विभाग केंद्र सरकार की शह पर उस समये उनके नेताओं को परेशान कर रहा है जिस समय पार्टी के नेता पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचाक में व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इस नोटिस को बदले की कार्वाई बताया है। आप का कहना है कि मोदी सरकार ने बदले की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार है कि राजनीतिक दल के चंदे को करयोग्य आय समझा जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story