VIDEO: वियतनाम में राष्ट्रपति कोविंद की मौजूदगी में लोगों ने गाया ''ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..''
राष्ट्रपति इन दिनों वियतनाम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे कोविंद ने वियतनाम के दा नांग में बने चाम मूर्तिकला का भी अवलोकन किया। एक कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी में शोले फिल्म का गाना गाया गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Nov 2018 11:20 PM GMT
राष्ट्रपति इन दिनों वियतनाम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे कोविंद ने वियतनाम के दा नांग में बने चाम मूर्तिकला का भी अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होने दोनों देशों बीच संबंधों को मजबूत करे पर चर्चा की और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। भारत के राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद की दक्षिणपूर्व एशिया की यह पहली यात्रा हैं।
सोमवार को ऐसे ही एक कार्यक्रम में कोविंद की मौजूदगी में शोले फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाया गया। यह गाना दूतावास के कर्मचारियों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने मिलकर गाया। अब इसका वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH: Spouses of Embassy Staff and Students of University of Vietnam sing "Ye Dosti Hum Nahi Todenge" in presence of President Ram Nath Kovind in Hanoi, Vietnam. pic.twitter.com/NYHbSMoJCC
— ANI (@ANI) 19 November 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story