Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तान चुनाव परिणामः वोटो की गिनती जारी, इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे, दूसरे नंबर पर नवाज

बुधवार की शाम छह बजे पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया। दिनभर कई इलाकों में हिंसक झड़पों के बीच पाकिस्तान के आम नागरिकों ने नए प्रधानमंत्री के लिए मतदान किया।

पाकिस्तान चुनाव परिणामः वोटो की गिनती जारी, इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे, दूसरे नंबर पर नवाज
X

बुधवार की शाम छह बजे पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया। आतंकवाद, अर्थव्यवस्था की तगड़ी मार समेत कई समस्याओं से जूझ रहे पाकिस्तान के आम नागरिकों ने नए प्रधानमंत्री के लिए मतदान किया।

वहीं मतदान समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के प्रमुख इमरान खान को बैलेट में उल्लंघन के मामले में तलब किया है। फिलहाल मतगणना जारी है और इमरान खान की पार्टी सबसे आगे नजर आ रही है। जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएन एल दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: संचार क्रांति योजना: छत्तीसगढ़ को 170 करोड़ का अस्पताल और 50 लाख लोगों को मिलेंगे स्मार्टफोन

हालांकि किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत न मिलने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 108 सीटों पर सबसे आगे चल रही है, जबकि नवाज की पार्टी पीएमएन-एल 69 और पीपीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 108 सीटों पर सबसे आगे चल रही है, जबकि नवाज की पार्टी पीएमएन-एल 69 और पीपीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story