इमरान, सिरिसेना और विक्रमसिंघे ने अमृतसर हादसे पर जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अमृतसर में दशहरा मेले में रावण दहन देखने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 59 लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया। खान ने ट्विटर पर कहा कि वह भारत के अमृतसर में भयंकर ट्रेन हादसे की खबर सुनकर दुखी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Oct 2018 6:23 AM GMT
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अमृतसर में दशहरा मेले में रावण दहन देखने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 59 लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया। खान ने ट्विटर पर कहा कि वह भारत के अमृतसर में भयंकर ट्रेन हादसे की खबर सुनकर दुखी हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं। इस बीच, श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना ने अपने भारतीय समकक्ष रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर घटना पर दुख जताया।
श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, कोविंद को भेजे अपने संदेश में सिरीसेना ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में श्रीलंका भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं।
नई दिल्ली गए हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मोदी को भेजे अपने संदेश में कहा कि कल रात अमृतसर में हुए भयंकर ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
पंजाब में अमृतसर के पास बड़ी संख्या में लोग रेल की पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story