Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इमरान खान की पार्टी में ये ''चायवाला'' है करोड़ों की संपत्ति का मालिक, ये भी हैं इस लिस्ट में शामिल

बीते दिनों पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। इमरान खान की पार्टी की सरकार बनने जा रही है। 18 अगस्त को इमरान का शपथ ग्रहण होगा।

इमरान खान की पार्टी में ये चायवाला है करोड़ों की संपत्ति का मालिक, ये भी हैं इस लिस्ट में शामिल
X

बीते दिनों पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। इमरान खान की पार्टी की सरकार बनने जा रही है। 18 अगस्त को इमरान का शपथ ग्रहण होगा।

इसे भी पढ़ेंः ICPA ने एयर इंडिया को लिखा खत, स्पेयर पार्ट्स और मेंटिनेंस को लेकर बताई जमीनी हकीकत

इमरान की पार्टी में सांसद और विधायकों को लेकर इस वक्त चर्चा बनी हुई है पीटीआई में कितने नेता करोड़पति हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर हो रहे, हैं सिर्फ एक चाय बनाने वाले गुल जफर खान का नाम सबसे ऊपर है।

बता दें यू तो इमरान की पार्टी में चुनाव लड़ने वाले करोड़पति उम्‍मीदवारों की लिस्ट काफी लंबी है। चाय बनाने वाले गुल जफर खान इस बार इमरान खान की पार्टी चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की।

पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन करोड़ की सपंत्ति के मालिक गुल जफर खान ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा की एनए-41 बाजाउर सीट के पीटीआई पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था।

इसे भी पढ़ेंः सोमनाथ चटर्जी का निधन : राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्‍तान चुनाव आयोग में भी उम्मीदवार को अपना संपत्ति का ब्यौरा देना होता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक खान के पास तीन करोड़ से भी ज्‍यादा की संपत्ति है। गुल जफर खान एक पाकिस्तानी बिजनेस है। गारमेंट बिजनेस के अलावा एक करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी उनके नाम है। टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले वो रावसलपिंडी के एक होटल में चाय बेचा करते थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story