यह हैं पाकिस्तान के वो 28 प्रधानमंत्री जो पूरा नहीं कर पाए अपना कार्यकाल, क्या होगा इमरान का हाल ?
क्रिकेट से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वाले इमरान खान आज पाकिस्तान के बजीर-ए-आजम बन गए हैं।

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वाले इमरान खान आज पाकिस्तान के बजीर-ए-आजम बन गए हैं। इमरान ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वह पाकिस्तान के 29वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है।
इस बीच यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या इमरान अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
यह बात तो जग जाहिर है कि पाकिस्तान में पार्टियों से ज्यादा सेना का हस्तक्षेप रहता है। पाक सेना के खिलाफ जाकर कोई भी पार्टी अपनी सरकार नहीं चला सकती है। इससे पहले भी पाक आर्मी तख्तापलट कर चुकी है।
चलिए तो आज हम आपको पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची के बारे में बताते हैं और किस प्रधानमंत्री का कितना कार्यकाल रहा है इस बात का भी जिक्र करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची
1- लियाकत खान पाक के पहले प्रधानमंत्री चुने गए। वह 14 अगस्त 1947 से 16 अक्टूबर 1951 तक मुस्लिम लीग की तरफ से 4 साल और 2 महीने तक रहे।
2- ख्वाजा निजामुद्दीन 17 अक्टूबर 1951 से 17 अप्रैल 1953 तक 1 साल 6 महीने प्रधानमंत्री रहे।
3- मुहम्मद अली बोगरा 17 अप्रैल 1953 से 12 अगस्त 1955 तक 2 साल 3 महीने तक पाक के तीसरे प्रधानमंत्री रहे।
4) चौधरी मौहम्मद अली 12 अगस्त 1955 से 12 सितंबर 1956 तक 1 साल 1 महीने के लिए प्रधानमंत्री रहे।
5- हुसैन शहीद सुहरावर्दी 12 सितंबर 1956 से लेकर 17 अक्टूबर 1957 तक 1 साल 1 महीने के लिए पाक पीएम बने।
6- इब्राहीम इस्मैल चुन्द्रिगर 17 अक्टूबर 1957 से 16 दिसम्बर 1957 तक 1 साल 29 दिन तक पाक पीएम पद पर काबिज रहे।
यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए इमरान खान, बोले- देश लूटने वालों पर करुंगा कार्रवाई
8- नूरुल अमीन 7 दिसम्बर 1971 से लेकर 20 दिसम्बर 1971 तक कुल 13 दिन ही पाकिस्तान के पीएम रह पाए।
9- ज़ुल्फिकार अली भुट्टो 14 अगस्त 1973 से लेकर 5 जुलाई 1977 के बीच 3 साल और 10 महीने पाक के पीएम रहे थे।
10- मुहाम्मद खान जुनाहो 24 मार्च 1985 से 29 मई 1988 तक के लिए 3 साल 2 महीने पाक पीए बने रहे।
11- बेनजीर भुट्टो 2 दिसंबर 1988 से 6 अगस्त 1990 तक 1 साल 8 महीने तक पाक प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए।
यह भी पढ़ेंः-केरल बाढ़: पीएम मोदी ने किया 500 करोड़ का ऐलान
12- गुलाम मुस्तफा जटाओ 6 अगस्त 1990 से लेकर 6 नवंबर 1990 तक कुल 3 महीने के लिए पाक पीएम बन पाए।
13- नवाज शरीफ 6 नवंबर 1990 से 18 अप्रैल 1993 तक 2 साल 5 महीने के लिए प्रधानमंत्री बने।
14- बलख शेर मज़ारी 18 अप्रैल 1993 से लेकर 26 मई 1993 तक 1 महीने 8 दिन के लिए पाक पीएम बने।
15- नवाज शरीफ 26 मई 1993 से 18 जुलाई 1993 के बीच 1 महीने 22 दिन के लिए दूसरी बार पाक के पीएम बने।
16- मोइनुद्दीन अहमद कुरैशी को 18 जुलाई 1993 से 19 अक्टूबर 1993 तक कुल 3 महीना और 1 दिन के लिए पाक पीए रखा गया है।
17- बेनजीर भुट्टो 19 अक्टूबर 1993 से लेकर 5 नवंबर 1996 तक 3 साल 17 दिन के लिए पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं। वह पहली पाक महिला प्रधानमंत्री भी बनीं।
18- मलिक मैराज खालिद को 5 नवंबर 1996 से लेकर 17 फरवरी 1997 तक 3 महीने 12 दिन के लिए पाक पीएम रहे।
19- नवाज शरीफ 17 फरवरी 1997 से 12 अक्टूबर 1999 के बीच 2 साल 7 महीने तक दूसरी बार पाक के प्रधानमंत्री रहे।
20- ज़फरुल्लाह खान जमाली 21 नवम्बर 2002 से 26 जून 2004 के बीच 1 साल 7 महीने के तक पाक के पीएम रहे।
21- चौधरी सुजात हुसैन 30 जून 2004 से लेकर 26 अगस्त 2004 के बीच 1 महीने और 27 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने रहे।
22- शौकत अजीज 28 अगस्त 2004 से लेकर 15 नवंबर 2007 तक के बीच 3 साल 2 महीने के लिए पाकिस्तान के पीएम रहे।
23- मुहम्मद मियां सूम्रो 16 नवम्बर 2007 से 25 मार्च 2008 तक 4 महीने 8 दिन के लिए पाक के पीएम रहे।
24- यूसुफ रजा गिलानी 25 मार्च 2008 से 19 जून 2012 के बीच 4 साल 2 महीने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे।
25- रजा परवेज अशरफ 22 जून 2012 से लेकर 24 मार्च 2013 के बीच 9 महीने 2 दिन के लिए पाक पीएम रहे हैं।
26- मीर हज़ार ख़ान खोसो 25 मार्च 2013 से 5 जून 2013 के बीच 2 महीने 11 दिन के लिए पाकिस्तान के पीएम रहे।
27- नवाज शरीफ 5 जून 2013 से 28 जुलाई 2017 के बीच 4 साल 1 महीने के लिए तीसरी बार पाकिस्तान के पीएम बने।
28- शाहिद खाकन अब्बासी 01 अगस्त 2017 से जुलाई 2018 तक पाक के पीएम रहे।
इसके बाद अब इमरान खान ने 29 वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ले ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App