फंक्शन में पूरे ढके हुए कपड़े पहने लड़कियां: IIT दिल्ली
हाउस डे एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां छात्रावास के निवासी छात्रावास में 1 घंटे के लिए मेहमान बुला सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 April 2017 3:02 PM GMT Last Updated On: 18 April 2017 3:02 PM GMT
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के एक महिला छात्रावास ने लड़कियों को अपने हाउस डे पर "पूरी तरह से ढके, सभ्य पश्चिमी या भारतीय कपड़े" पहनने का नोटिस जारी किया है।
हाउस डे एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां छात्रावास के निवासी छात्रावास में 1 घंटे के लिए मेहमान बुला सकते हैं। ये कार्यक्रम 20 अप्रैल को होना है।
इसे भी पढ़ें: भारत ने मार गिराए पाक के 8 जवान
A IIT-Delhi girls' hostel has asked its residents to wear 'full covered decent western or Indian dresses' on the House day. pic.twitter.com/cEGfBtmebW
— ANI (@ANI_news) April 18, 2017
ये नोटिस हिमादरी छात्रावास में लगाई गई जिसको वार्डेन ने साइन किया था। इस नोटिस को पिंजड़ा तोड़ समूह ने साझा किया। उल्लेखनीय है कि पिंजड़ा तोड़ वो समूह है जो कि हॉस्टल, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में महिलाओं के लिए भेदभावपूर्ण नियमों के खिलाफ लड़ रहे छात्र ।
नोटिस के बारे में पूछे जाने पर आईआईटी दिल्ली के रेजिस्ट्रार संदीप चौधरी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि इसका जवाब वार्डेन ही दे सकती हैं।
हिमादरी छात्रावास की अंतिम वर्ष की छात्रा ने बताया कि, " इस तरह की नोटिस पहली बार जारी हुई है। हमें इस बारे में मौखिक रूप से भी आगाह किया गया था पर अब नोटिस भी लगा दी गई है।"
उल्लेखनीय है कि आईआईटी दिल्ली में दो महिला छात्रावास है हिमादरी और कैलाश।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story