जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 15 अगस्त मांगे नहीं मानी तो हर जगह से मिटा दी जाएगी भाजपा
जाट आरक्षण समिति के नेता यशपाल मलिक ने कहा कि अगर हमारी मांग 15 अगस्त तक पूरी नहीं होती हैं तो हम उसी स्थान पर विरोध करेंगे जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री या उनके मंत्री रैली आयोजित करेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Jun 2018 5:29 PM GMT Last Updated On: 2 Jun 2018 5:29 PM GMT
ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन के नेता यशपाल मलिक ने कहा कि हमने एक प्रस्ताव पारित किया है। अगर हमारी मांग 15 अगस्त तक पूरी नहीं होती हैं तो हम उसी स्थान पर विरोध करेंगे जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री या उनके मंत्री रैली आयोजित करेंगे। हम सरकारी कार्यक्रम नहीं होने देंगे।
We have passed a resolution. If our demands aren't fulfilled by 15 August, we will stage protest at the same place where #Haryana CM or his ministers will hold rally. We will not let the govt function: Yashpal Malik, All India Jat Aarkashan Sanghrash Samiti (AIJASS) in Rohtak pic.twitter.com/DQ6ieqcCUT
— ANI (@ANI) June 2, 2018
मलिक ने आगे कहा, 'हम आगामी चुनावों में उनका बहिष्कार करेंगे और इस मैसेज को अन्य राज्यों तक पहुंचाएंगे जहां चुनाव होने होंगे। जैसे कैराना और नूरपुर में हिंदू मुस्लिम एक साथ आए, अगर जाट और गैर-गैर जाट लोग एक साथ मिलते हैं तो वे (बीजेपी) हर जगह से मिटा दिए जाएंगे।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story