सुषमा से बोले राष्ट्रपति ट्रंप- मुझे भारत से प्यार है, पीएम मोदी के लिए भेजा ये मैसेज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुषमा स्वराज से बातचीत के दौरान कहा कि मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से मुलाकात की। मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की।
कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया।
यह भी पढ़ें- भोपाल में बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ आज, पीएम मोदी और अमित शाह शिरकत करेंगे, जानें क्या है खास
सुषमा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं तब ट्रंप ने कहा कि मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन कहिएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुईं.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App