मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट, सीरिया में गोलाबारी में 9 लोगों की मौत
सीरियाई शासनबलों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके के बफर जोन(मध्यवर्ती क्षेत्र) में गोलाबारी की जिसमें सात बच्चों सहित कुल नौ नागरिक मारे गए हैं। मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Nov 2018 11:49 AM GMT
सीरियाई शासनबलों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके के बफर जोन(मध्यवर्ती क्षेत्र) में गोलाबारी की जिसमें सात बच्चों सहित कुल नौ नागरिक मारे गए हैं। मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी।
संगठन ने बताया कि ये गोले उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब के जारजनाज शहर में एक स्कूल के पास गिरे जिसमें एक अध्यापक और चार बच्चे मारे गए। संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि हमले के वक्त ये सभी लोग स्कूल से बाहर निकल रहे थे।
ब्रिटेन के इस संगठन का कहना है कि शनिवार को हुई ये मौतें इसी प्रकार की घटनाओं की कड़ी में एक ताजा घटना में हुईं हैं। संगठन का कहना है कि वह सूचनाओं के लिए सीरियाई सूत्रों पर भरोसा करता है।
दो नवम्बर को इसी शहर में शासन बलों की गोलाबारी में कम से कम पांच नागरिक मारे गए थे। सीरियाई शासन का कहना है कि बफर जोन समझौता अस्थाई है और इदलिब पर सरकार का नियंत्रण होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story