CBSE पेपर लीक मामलाः प्रकाश जावड़ेकर का दावा, दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
CBSE के 10वीं व 12वीं कक्षा के पेपर लीक को लेकर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि व्हाट्सएप्प पर पेपर का कुछ ही हिस्सा लीक हुआ है और जिसे लेकर हमने पुलिस जांच के आदेश दे दिए है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 March 2018 5:43 PM GMT
CBSE के दसवीं और बाहरवीं कक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि व्हाट्सएप्प पर पेपर का कुछ ही हिस्सा लीक हुआ है और जिसे लेकर हमने पुलिस जांच के आदेश दे दिए है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी की पेपर लीक होने के कारण सरकार ने लीक हुए पेपर को दोबारा से कराने का फैंसला किया है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर पेपर देते समय सुरक्षा पहले के मुकाबले और भी अधिक होगी।
ये भी पढ़ेःCBSE: दोबारा होंगे 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के एग्जाम, जल्द होगा तारीख का ऐलान
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। प्रकाश जावड़ेकर ने दावा कि कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि CBSE के दसवी और बाहरवीं के पेपर देश भर में आयोजित किए गए थे, लेकिन पेपर लीक होने की खबर केवल दिल्ली के कुछ हिस्सों से ही मिली है।
जावड़ेकर ने बताया कि सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मान्यता दी है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि अगले साल से होने वाली परीक्षाओं किस तरह से लीक-प्रुफ बनाया जाए। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त पेपर लीक मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर रहे है।
इसके इलावा जावड़ेकर ने बताया कि CBSE जल्द ही 10वीं और 12वीं की के गणित और अर्थशास्त्र के पेपर की तारीखों का ऐलान करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story