ये रहा तानाशाह किम जोंग का जखीरा, जानिए कितनी हैं मिसाइल और बम
उत्तर कोरिया ने फरवरी तक 16 परीक्षणों के दौरान 23 मिसाइलें लॉन्च की, उसका लक्ष्य प्रत्येक प्रक्षेपण के साथ अपनी प्रौद्योगिकी को बेहतर करना है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Feb 2018 5:06 PM GMT Last Updated On: 23 Feb 2018 5:06 PM GMT
उत्तर कोरिया के लिए वर्ष 2017 मिसाइल कार्यक्रम प्रगति के आधार पर सबसे कामयाब वर्ष रहा है। उत्तर कोरिया ने फरवरी तक 16 परीक्षणों के दौरान 23 मिसाइलें लॉन्च की, उसका लक्ष्य प्रत्येक प्रक्षेपण के साथ अपनी प्रौद्योगिकी को बेहतर करना है।
उत्तर कोरिया का हाल ही में 29 नवंबर के शुरुआती घंटों के दौरान किए गए परीक्षण किसी भी अन्य पिछले परीक्षणों की तुलना में ऊंचे और बहतर थे। उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉन्च, जो कि जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में उतरा, परीक्षण में लगभग दो महीने का ब्रेक होने के बाद आया था।
2017 में किम जोंग उन का मिसाइल परीक्षण
12 फरवरी - केएन-15/PUKGUSONG-2
6 मार्च - ह्वासोंग विस्तारित रेंज SCUD मिसाइल
22 मार्च- अस्पष्ट
5 अप्रैल- ह्वासोंग-12
16 अप्रैल - ह्वासोंग-12
29 अप्रैल - अस्पष्ट
14 मई - ह्वासोंग-12
21 मई - केएन-15/PUKGUSONG-2
29 मई - केएन-18
8 जून - शिप क्रूज़ के लिए सुरक्षा मिसाइल
4 जुलाई - ह्वासोंग-14
28 जुलाई - ह्वासोंग-14
26 अगस्त - 2 SCUD मिसाइल
29 अगस्त - ह्वासोंग-12
15 सितम्बर - ह्वासोंग-12
29 नवम्बर - ह्वासोंग-15
मिसाइलों का प्रकार
ह्वासोंग-7/ER SCUD = यह एक छोटी क्षमता की मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
ह्वासोंग-12 = इंटरमीडिएट बैलेस्टिक मिसाइल।
ह्वासोंग-14 = इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल।
ह्वासोंग-15 = इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल।
केएन-15/PUKGUSONG-2 = यह एक मध्यम क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल है।
केएन-18 = यह एक छोटी क्षमता की मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
ये है बैलेस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता
छोटी क्षमता की मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल-1000 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल।
मध्यम क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल-1000 से 3000 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल।
इंटरमीडिएट बैलेस्टिक मिसाइल-3000 से 5,500 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल।
इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल-5,500 किलोमीटर से ज्यादा मार करने वाली मिसाइल।
किम परिवार का मिसाइल परीक्षण
किम 2 संग - 1984 से 1994
किम 2 संग ने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 1984 में 6, वर्ष 1986 में 1, वर्ष 1990 में 2, वर्ष 1991 में 1, वर्ष 1992 में 1, वर्ष 1993 में 4 मिसाइल परीक्षण किए।
किम जोंग 2 - 1994 से 2011
किम जोंग 2 ने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 1998 में 1, वर्ष 2006 में 7, वर्ष 2009 में 8 मिसाइल परीक्षण किए।
किम जोंग उन - 2011 से अब तक
किम जोंग उन ने अब तक अपने कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा मिसाइल परीक्षण किए हैं जिसमें वर्ष 2012 में 2, वर्ष 2013 में 6, वर्ष 2014 में 19, वर्ष 2015 में 15, वर्ष 2016 में 24, और वर्ष 2017 में 23 मिसाइल परीक्षण किए हैं।
इतनी मिसाइलों का हुआ सफल परीक्षण
वर्ष 2016 में 1 जनवरी से 1 जून तक कुल 10 मिसाइल परीक्षण किए गए थे जिनमें से 5 मिसाइल परीक्षण सफल रहे जबकि 5 असफल रहे।
वर्ष 2017 में 1 जनवरी से 1 जून तक कुल 12 मिसाइल परीक्षण किए गए थे जिनमें से 8 मिसाइल परीक्षण सफल रहे जबकि 4 असफल रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story